Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News: स्मार्ट मीटर विरोध: झुंझुनूं में बनेगी संघर्ष समिति, 20 को जिला बंद

Farmers protest against smart meter order in Jhunjhunu meeting

झुंझुनूं जिले में स्मार्ट मीटर जबरन लगाने के खिलाफ आंदोलन ने रफ्तार पकड़ ली है।
कस्बों और गांवों में लगातार बैठकों का दौर चल रहा है ताकि 20 अगस्त को प्रस्तावित जिला बंद को सफल बनाया जा सके।

17 अगस्त को अंबेडकर पार्क में बड़ी सभा

आंदोलन की रूपरेखा तय करने और एक जिला स्तरीय संघर्ष समिति के गठन के लिए
17 अगस्त (रविवार) सुबह 11 बजे झुंझुनूं के अंबेडकर पार्क में सभा आयोजित होगी।
इसमें किसानों, व्यापारियों और विभिन्न संगठनों को आमंत्रित किया गया है।

संघर्षशील ताकतों को मिलेगी एकजुटता

सभा में संयुक्त किसान मोर्चा झुंझुनूं सहित सभी संघर्षशील ताकतों को शामिल किया जाएगा।
संयुक्त किसान मोर्चा के प्रवक्ता फूलचंद बर्वर और रामचंद्र कुलहरि ने बताया कि
“यह लड़ाई आम जनता की है और हम किसी भी कीमत पर स्मार्ट मीटर जबरन लगने नहीं देंगे।”

20 अगस्त को जिला बंद

बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार, 20 अगस्त को झुंझुनूं जिला बंद रहेगा।
व्यापारिक प्रतिष्ठान और बाजार बंद रखने का आह्वान पहले ही कर दिया गया है।

प्रशासन की चुनौतियां बढ़ीं

बढ़ते विरोध को देखते हुए जिला प्रशासन की चुनौतियां भी बढ़ गई हैं।
अब देखना होगा कि संघर्ष समिति और जिला प्रशासन के बीच इस मुद्दे का क्या समाधान निकलता है।