स्मार्ट मीटर योजना के खिलाफ कांग्रेस का मोर्चा
उदयपुरवाटी। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर क्षेत्र के विधायक भगवानाराम सैनी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उपखंड अधिकारी सुमन सोनल को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम ज्ञापन सौंपा।
6 सूत्री मांग पत्र में प्रमुख मुद्दे
ज्ञापन में कहा गया कि विद्युत विभाग पारंपरिक बिजली मीटर हटाकर स्मार्ट मीटर लगा रहा है, जिससे आम उपभोक्ताओं पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा। इसके अलावा पंचायत राज और नगर निकाय चुनावों को परिसीमन के नाम पर टालना, पानी, शिक्षा, चिकित्सा व सफाई व्यवस्था की बदहाली, जर्जर सरकारी भवनों से बढ़ते हादसे और खुलेआम हो रहे अवैध खनन पर रोक लगाने की मांग शामिल रही।
विधायक का बयान
विधायक भगवानाराम सैनी ने कहा –
“सरकार को चाहिए कि स्मार्ट मीटर योजना तुरंत रोकी जाए, जर्जर सरकारी भवनों की तत्काल मरम्मत हो और पंचायत व निकाय चुनाव समय पर कराए जाएं।”
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मौजूद कार्यकर्ता
ज्ञापन सौंपने के दौरान पार्षद श्यामलाल सैनी, ताराचंद सैनी, प्रदीप कुमार, एडवोकेट श्रवण कुमार सैनी, राकेश जमालपुरिया, एडवोकेट हंसराज कबीर सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।