Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News: विधायक सैनी ने स्मार्ट मीटर रोकने और चुनाव कराने की रखी मांग

Congress workers submit memorandum to CM via SDM in Udaipurwati protest

स्मार्ट मीटर योजना के खिलाफ कांग्रेस का मोर्चा
उदयपुरवाटीराजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर क्षेत्र के विधायक भगवानाराम सैनी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उपखंड अधिकारी सुमन सोनल को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम ज्ञापन सौंपा।

6 सूत्री मांग पत्र में प्रमुख मुद्दे
ज्ञापन में कहा गया कि विद्युत विभाग पारंपरिक बिजली मीटर हटाकर स्मार्ट मीटर लगा रहा है, जिससे आम उपभोक्ताओं पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा। इसके अलावा पंचायत राज और नगर निकाय चुनावों को परिसीमन के नाम पर टालना, पानी, शिक्षा, चिकित्सा व सफाई व्यवस्था की बदहाली, जर्जर सरकारी भवनों से बढ़ते हादसे और खुलेआम हो रहे अवैध खनन पर रोक लगाने की मांग शामिल रही।

विधायक का बयान
विधायक भगवानाराम सैनी ने कहा –
“सरकार को चाहिए कि स्मार्ट मीटर योजना तुरंत रोकी जाए, जर्जर सरकारी भवनों की तत्काल मरम्मत हो और पंचायत व निकाय चुनाव समय पर कराए जाएं।”

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मौजूद कार्यकर्ता
ज्ञापन सौंपने के दौरान पार्षद श्यामलाल सैनी, ताराचंद सैनी, प्रदीप कुमार, एडवोकेट श्रवण कुमार सैनी, राकेश जमालपुरिया, एडवोकेट हंसराज कबीर सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।