Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनूं में स्मार्ट मीटर हटाने व 300 यूनिट फ्री बिजली की मांग

Bhim Army leaders submit memorandum against smart meters in Jhunjhunu

झुंझुनूं, भीम आर्मी भारत एकता मिशन ने झुंझुनूं में स्मार्ट मीटर हटाने और 300 यूनिट फ्री बिजली की मांग को लेकर बड़ा कदम उठाया है। जिलाध्यक्ष विकास आल्हा के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा।

महंगाई के बीच स्मार्ट मीटर पर सवाल

ज्ञापन में कहा गया कि इस समय जब आमजन महंगाई से परेशान है और किसान घाटे का सामना कर रहे हैं, ऐसे में बिजली जैसी मूलभूत सुविधा को निजी कंपनियों के हवाले कर महंगा करना अन्याय है।

संगठन की प्रमुख मांगें

संगठन ने सरकार से तीन प्रमुख मांगें रखीं—
स्मार्ट मीटर लगाने का आदेश तुरंत वापस लिया जाए।
जिन घरों में स्मार्ट मीटर लग चुके हैं, उन्हें हटाकर पुराने मीटर लगाए जाएं।
घरेलू उपभोक्ताओं को हर माह 300 यूनिट बिजली निशुल्क दी जाए।

जिलाध्यक्ष विकास आल्हा ने चेतावनी दी कि “यदि हमारी मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।”

बगड़ में पूर्ण बंद, पुलिस तैनात

इसी बीच, स्मार्ट मीटर हटाओ संघर्ष समिति के आह्वान पर बगड़ कस्बा पूरी तरह बंद रहा। सुबह से चाय की दुकानें तक नहीं खुलीं और बाजार सन्नाटा पसरे रहे। कस्बे में पुलिस का माकूल जाब्ता तैनात किया गया है।

समिति के आह्वान को विभिन्न संगठनों का समर्थन मिला। निजी संस्थान और दुकानें बंद रहीं। कार्यकर्ता लगातार लोगों से बंद को सफल बनाने की अपील कर रहे हैं।

कार्यक्रम में रहे मौजूद

इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सतवीर बरवड़, एडवोकेट सत्यपाल रसकरण, पार्षद सुभाष बुंदेला, जिला उपाध्यक्ष नरेश सैनी, जिला सचिव शिवरतन चंदेलिया सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।