Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

SMTI बगड़ में श्रीराम पिस्टन्स कंपनी ने 6 प्रशिक्षणार्थियों का किया चयन

SMTI Bagad trainees selected in Shriram Pistons campus placement drive

बगड़, ज्योति माहेश्वरी फाउंडेशन द्वारा संचालित शिवओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान (एसएमटीआई) में श्रीराम पिस्टन्स एंड रिंग्स लिमिटेड, पथरेटी (भिवानी, अलवर) द्वारा कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया।

इस प्लेसमेंट ड्राइव में साक्षात्कार प्रक्रिया के माध्यम से कुल 6 प्रशिक्षणार्थियों का चयन हुआ।


कम्पनी प्रतिनिधियों ने की छात्रों से बातचीत

संस्थान के अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि कम्पनी के प्रतिनिधि अरविन्द कुमार शर्मा (सीनियर एच.आर. एसोसिएट) और दीपक कुमार (जूनियर प्रोडक्शन ऑफिसर) ने अभ्यर्थियों को कम्पनी की कार्यप्रणाली और चयन प्रक्रिया की जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि कम्पनी में काम करने के लिए अनुशासन, तकनीकी कौशल और लगन सबसे जरूरी गुण हैं।


संस्थान की सराहना

कम्पनी प्रतिनिधियों ने एसएमटीआई को तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिष्ठित संस्थान बताया। उन्होंने कहा कि संस्थान के प्रशिक्षणार्थी गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण, कार्यकुशलता और व्यावहारिक ज्ञान में उत्कृष्ट हैं, इसलिए कम्पनी यहाँ नियमित रूप से कैम्पस प्लेसमेंट आयोजित करती है।


प्रशिक्षणार्थियों के मॉडल्स का अवलोकन

कम्पनी प्रतिनिधियों ने चयन से पूर्व संस्थान की कार्यशालाओं, मॉडलों और प्रयोगशालाओं का निरीक्षण किया और विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट्स की सराहना की।

“संस्थान के विद्यार्थी तकनीकी रूप से सक्षम और अनुशासित हैं, जो किसी भी उद्योग के लिए आदर्श कर्मचारी साबित हो सकते हैं,”
— अरविन्द कुमार शर्मा, सीनियर एच.आर. एसोसिएट, श्रीराम पिस्टन्स एंड रिंग्स लिमिटेड