बगड़ (झुंझुनूं), शिवओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान (SMTI), बगड़ में शुक्रवार को टेक्निको इंडस्ट्रीज लिमिटेड, मानेसर (गुड़गांव) की ओर से कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया, जिसमें 16 प्रशिक्षणार्थियों का चयन किया गया।
साक्षात्कार प्रक्रिया में दिखाया दम
संस्थान अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा ने जानकारी दी कि प्लेसमेंट में कुल 22 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया। कंपनी के एचआर मैनेजर सुमित चौधरी ने साक्षात्कार के माध्यम से 16 प्रतिभागियों को चयनित किया। चयन प्रक्रिया इलेक्ट्रिशियन, आरएसी, मैकेनिक डीजल व कोपा ट्रेड के प्रतिभागियों के बीच आयोजित की गई।
कंपनी ने संस्थान परिसर का किया अवलोकन
प्लेसमेंट प्रक्रिया की शुरुआत में कंपनी प्रतिनिधियों ने प्रशिक्षणार्थियों को टेक्निको इंडस्ट्रीज की कार्य प्रणाली, वातावरण और कार्यक्षमता की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने संस्थान परिसर का निरीक्षण करते हुए विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए तकनीकी मॉडल्स की सराहना की।
कंपनी प्रतिनिधियों का सम्मान
कंपनी से आए एचआर मैनेजर सुमित चौधरी का स्वागत संस्थान आईटीओटी के प्राचार्य कुम्भाराम एवं फार्मेसी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विवेक कौशिक ने पुष्पगुच्छ और दुपट्टा पहनाकर किया।