Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

SMTI के 24 प्रशिक्षणार्थी मानेसर ऑन-जॉब ट्रेनिंग के लिए रवाना

SMTI trainees flagged off for on job training to Manesar

एसएमटीआई के प्रशिक्षणार्थी सुब्रोस लिमिटेड, मानेसर में 150 घंटे की ट्रेनिंग करेंगे

बगड़, ज्योति माहेश्वरी फाउंडेशन द्वारा संचालित शिवओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान (एसएमटीआई) के 24 प्रशिक्षणार्थियों का दल ऑन-जॉब ट्रेनिंग के लिए मानेसर स्थित सुब्रोस लिमिटेड कंपनी के लिए रवाना हुआ। दल का नेतृत्व वरिष्ठ अनुदेशक सत्यपाल कर रहे हैं।


हरि झंडी दिखाकर रवाना किया गया दल

बगड़ कैम्पस में सीईओ विकास खटोड़ ने प्रशिक्षणार्थियों को हरि झंडी दिखाकर ट्रेनिंग के लिए रवाना किया।
इस अवसर पर संस्थान अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा, नवीन सैनी तथा अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे और उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को शुभकामनाएं दीं।


150 घंटे की अनिवार्य इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग

अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण निदेशालय के निर्देशानुसार प्रशिक्षणार्थियों के लिए 150 घंटे की ऑन-जॉब ट्रेनिंग अनिवार्य है। इसी क्रम में संस्थान समय-समय पर छात्रों को विभिन्न औद्योगिक इकाइयों में भेज रहा है।

उन्होंने कहा:

“सुब्रोस लिमिटेड में मिलने वाला औद्योगिक अनुभव प्रशिक्षणार्थियों की कार्यकुशलता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस ट्रेनिंग से उन्हें वास्तविक इंडस्ट्री माहौल का अनुभव मिलेगा।”


ट्रेनिंग के दौरान मिलेगा परिश्रमिक

ट्रेनिंग के दौरान छात्रों को

  • औद्योगिक कार्यप्रणाली का अनुभव,
  • व्यावहारिक ज्ञान, और
  • परिश्रमिक भत्ता (Stipend)

भी प्रदान किया जाएगा।


उद्योग जगत से जुड़े कौशल होंगे मजबूत

सुब्रोस लिमिटेड ऑटोमोबाइल एसी और थर्मल प्रोडक्ट्स के क्षेत्र में देश की अग्रणी कंपनी है। यहां होने वाली ट्रेनिंग से छात्रों में

  • प्रोडक्शन प्रोसेस,
  • मशीन संचालन,
  • गुणवत्ता नियंत्रण
    जैसे कौशल मजबूत होंगे।