Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

एस.एम.टी.आई. प्रशिक्षणार्थियों को मिली आर्थिक सहायता

जौहरी मल रामनिवास रुंगॅटा चैरिटेबल ट्रस्ट बगड़़ द्वारा

बगड़, जौहरी मल रामनिवास रुंगॅटा चैरिटेबल ट्रस्ट बगड़़ द्वारा संस्थान में अध्ययनरत जरूरतमंद एवं आर्थिक रूप से कमजोर प्रशिक्षणार्थियों के लिए 20000/- की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। ट्रस्ट के प्रतिनिधि रघुवीर पुरोहित ने संस्थान अधीक्षक ओमप्रकाष शर्मा को 20000/- रूपये का चैक प्रदान किया। संस्थान परिवार ने आर्थिक सहयोग के लिए ट्रस्टी, जौहरी मल रामनिवास रुंगॅटा का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सी.ई.ओ. विकास खटोड़ एवं स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।