Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

एस.एम.टी.आई के अनुदेशकों का राजस्थान कर्मचारी बोर्ड में चयन

संस्थान ने किया सम्मान

बगड़, शिवओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान, बगड़ के चार अनुदेशक विजेंन्द्र सिंह, सुनील चावला, दिनेश सैनी एवं आत्माराम मेव सहित सहयोगी संस्थान बगड़ आई.टी.ओ.टी के 17 प्रशिक्षणार्थियों का चयन राजस्थान कर्मचारी बोर्ड द्वारा आयोजित कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती परीक्षा की योग्यता सूची में हुआ है। संस्थान के अनुदेशकों की इस उपलब्धि पर संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में उनका सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर दादू द्धारा अर्जुनदास महाराज रहे। इस अवसर पर सचिव आर.ए. मायारामका ने चयनित अनुदेशको की इस उपलब्धि पर उन्हे बधाई देते हुए प्रशंसा की। अर्जुनदास जी महाराज ने अनुदेशको दुपट्टा पहनाकर प्रतीक चिन्ह भेंट करते हुए बताया कि जीवन में दृढ़ निश्चय से किया गया कार्य हमें सदैव सफलता दिलाता है। जीवन में कोई भी कार्य असंम्भव नही। प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि समय का सदुपयोग करे व संस्कारवान शिक्षा ग्रहण करें। इस अवसर पर सी.एफ.ओं विकास खटोड़, समस्त स्टाफ सदस्य व प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।