बगड़ (झुंझुनूं)। स्थानीय शिवओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान (SMTI) में मंगलवार को आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में युवाओं को रोजगार का सुनहरा अवसर मिला। इस दौरान स्वराज महिन्द्रा एंड महिन्द्रा लिमिटेड, हमायूँपुर (मोहाली, पंजाब) द्वारा 10 प्रशिक्षणार्थियों का चयन किया गया।
कंपनी प्रतिनिधियों ने लिया साक्षात्कार
संस्थान के अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि प्लेसमेंट में कंपनी के एचआर मैनेजर बृजपाल राणा उपस्थित रहे। उन्होंने साक्षात्कार के माध्यम से इलेक्ट्रीशियन, फिटर, मैकेनिक डीजल और वेल्डर ट्रेड के प्रशिक्षणार्थियों में से 10 युवाओं का चयन किया।
प्रशिक्षणार्थियों की कार्यकुशलता देख कंपनी प्रतिनिधि हुए प्रभावित
कंपनी प्रतिनिधियों ने चयन से पूर्व संस्थान के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा बनाए गए विभिन्न मॉडलों और प्रोजेक्ट्स का अवलोकन किया। उन्होंने युवाओं की तकनीकी दक्षता और कार्यकुशलता की सराहना की।
संस्थान प्रशासन ने किया स्वागत
संस्थान के प्राचार्य कुम्भाराम एवं नवीन सैनी ने कंपनी प्रतिनिधियों का स्वागत किया और कहा कि ऐसे प्लेसमेंट से ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिल रहे हैं।
अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा ने कहा
“हमारा लक्ष्य है कि हर प्रशिक्षणार्थी को बेहतर तकनीकी शिक्षा के साथ रोजगार के अवसर मिलें। यह प्लेसमेंट उसी दिशा में एक सफल कदम है।”