बगड़ (झुंझुनूं), शिवओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान (SMTI), बगड़ में सुब्रोस लिमिटेड, मानेसर के लिए कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित की गई, जिसमें 09 प्रशिक्षणार्थियों का चयन किया गया।
प्लेसमेंट प्रक्रिया व चयन
संस्थान के अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि कंपनी के एच.आर. असिस्टेंट मैनेजर संजीव कुमार ने उपस्थित होकर चयन प्रक्रिया को अंजाम दिया।
प्लेसमेंट में इलेक्ट्रीशियन, आर.ए.सी. (रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग) और मैकेनिक डीजल ट्रेड के प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया। चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी में जॉब ऑफर किया गया है।
पूर्व प्रशिक्षुओं को चेक वितरित
इस अवसर पर पूर्व में ऑन-जॉब ट्रेनिंग पूरी कर चुके प्रशिक्षुओं को उनके वेतन-भत्तों के चेक भी प्रदान किए गए, जिससे उनमें उत्साह का माहौल रहा।
संस्थान का अवलोकन और सराहना
कंपनी प्रतिनिधियों ने प्लेसमेंट से पहले SMTI परिसर का निरीक्षण किया और प्रशिक्षुओं द्वारा बनाए गए तकनीकी मॉडलों का अवलोकन किया।
“प्रशिक्षुओं की कार्यकुशलता काबिले तारीफ है। हमारी कंपनी भविष्य में भी इस संस्थान से प्रतिभावान युवाओं को अवसर देती रहेगी।” – संजीव कुमार, एच.आर. मैनेजर, सुब्रोस लिमिटेड
स्थानीय युवाओं को मिला अवसर
इस प्रकार बगड़ के युवाओं के लिए यह प्लेसमेंट ड्राइव रोजगार के नए द्वार खोलने वाली साबित हुई है। संस्थान द्वारा समय-समय पर इस प्रकार की कंपनियों को आमंत्रित किया जाता रहा है।