बगड़ (झुंझुनूं), शिवओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान (SMTI), बगड़ में मंगलवार को सुजुकी मोटर्स, गुजरात के लिए एक कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित की गई, जिसमें 62 प्रशिक्षणार्थियों का चयन किया गया।
75 युवाओं ने किया पंजीकरण
संस्थान के अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि इस प्लेसमेंट ड्राइव में झुंझुनूं, सीकर और चूरू समेत आस-पास के जिलों से कुल 75 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया। इनमें से कंपनी प्रतिनिधि राकेश अरोड़ा (एच.आर. मैनेजर) द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर 62 उम्मीदवारों को चयनित किया गया।
ट्रेड वाइज चयन
इस प्लेसमेंट ड्राइव में इलेक्ट्रिशियन, फिटर, मैकेनिक डीजल और वेल्डर ट्रेड के प्रशिक्षणार्थी शामिल हुए। कंपनी प्रतिनिधियों ने संस्थान का दौरा कर प्रशिक्षण सुविधाओं और छात्रों के मॉडल प्रोजेक्ट्स का अवलोकन भी किया।
संस्थान की सराहना
राकेश अरोड़ा ने कहा,
“प्रशिक्षणार्थियों की तकनीकी कुशलता सराहनीय है। सुजुकी मोटर्स भविष्य में भी SMTI से प्रतिभावान युवाओं को रोजगार का अवसर देती रहेगी।“
प्रतिनिधियों का स्वागत
कंपनी प्रतिनिधियों का स्वागत संस्थान के सीईओ विकास खटोड़, प्राचार्य कुंभाराम और नवीन सैनी ने किया।