Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

राज स्किल 2023 प्रतियोगिता में एस.एम.टी.आई का प्रशिक्षणार्थी रहा प्रथम स्थान पर

बगड़, ज्योति माहेश्वरी फाउण्डेशन द्वारा स्थापित एवं संचालित शिवओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान, बगड़ के प्रशिक्षणार्थी ने राज स्किल – 2023 प्रतियोगिता के जिला स्तरीय प्रथम चरण में प्रथम स्थान प्राप्त कर संस्थान को किया गौरवांवित । संस्थान अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि प्रतिवर्ष कौशल नियोजन एव उद्यमिता विभाग द्वारा राज स्किल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। जिसमें पहले चरण में संस्थान के मैकेनिक डीजल व्यवसाय के प्रशिक्षणार्थी विजेन्द्र सैनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है एवं फिटर व्यवसाय के प्रशिक्षणार्थी राकेश तृतीय स्थान पर रहे है। यह दोनो प्रशिक्षणार्थी दूसरे चरण चैलेंजिंग राउण्ड के लिए संभाग स्तर की प्रतियोगिता मे भाग लेगें । संस्थान परिवार ने प्रशिक्षणार्थियों की इस उपलिब्ध पर हार्दिक बधाई देते हुए आगे की चरणों के लिए शुभकामनाऐं दी एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।