Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के खिलाफ मामला दर्ज

उदयपुरवाटी पुलिस थाने में

चिराना [ विकास कुमावत ] उदयपुरवाटी पुलिस थाने में धार्मिक एंव हिंदू धर्म के देवी देवताओ पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत चिराना के युवक राजेश बाकोलिया पुत्र सुरेश कुमार बाकोलिया पर सोशल मीडिया पर हिंदु धर्म पर आपत्तिजनक एंव अभद्र टिका-टिप्पणी करने का मामला दर्ज हुआ है। घटना से आक्रोशित सर्व हिंदु समाज व संगठनो के सैंकडो कार्यकर्ता एंव ग्रामीणो के द्वारा घटना की निंदा करते हुए थानाधिकारी भगवाय सहाय मीणा से कठोर कार्यवाही करने व गिरफ्तारी की मांग की है। इससे पूर्व में भी ग्राम चिराना से अन्य युवको द्वारा भी ऐसे मामले सामने आये है।