झुंझुनूं, झुंझुनूं जिले में नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विद्युत विभाग द्वारा दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। ग्रिड कनेक्टेड रूफटॉप सोलर सिस्टम से जुड़ा यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत एनपीटीआई (शिवपुरी) के सहयोग से संपन्न हुआ।
प्रशिक्षण में भाग लेने वाले
प्रशिक्षण में झुंझुनूं जिले के 40 सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता एवं तकनीशियन शामिल हुए।
उद्घाटन और संबोधन
कार्यक्रम का शुभारंभ अधीक्षण अभियंता महेश टीबड़ा ने किया।
उन्होंने प्रशिक्षण को नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में मील का पत्थर बताते हुए भविष्य में भी ऐसे आयोजनों के लिए प्रोत्साहित किया।
सहायक अभियंता निशा हिरणवाल ने कहा:
“नवीकरणीय ऊर्जा भविष्य की जरूरत है और झुंझुनूं इसका नेतृत्व कर सकता है।”
विशेषज्ञों के व्याख्यान
- रोहित गुप्ता, सहायक निदेशक, एनपीटीआई शिवपुरी
- खुर्शीद हुसैन, सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
- कमलदीप तुली, अधिशासी अभियंता
इन सभी विशेषज्ञों ने सोलर एनर्जी की तकनीकी समझ, इंस्टॉलेशन, मेंटेनेंस और डाटा मैनेजमेंट पर विस्तार से जानकारी दी।
सम्मान और आभार
विद्युत विभाग द्वारा एनपीटीआई के सभी विशेषज्ञों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के संचालन में निशा हिरणवाल, जाहिद हुसैन, सज्जन सैनी और रघुवीर की विशेष भूमिका रही।