Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

आर्म्ड कोर के भूतपूर्व सैनिकों के लिए कल लगेगा विशेष शिविर

झुंझुनू, आर्म्ड कर के भूतपूर्व सैनिकों की समस्या समाधान के लिए 7 दिसंबर को जाखोद गांव सूरजगढ़ में विशेष शिविर लगाया जाएगा । रक्षा मंत्रालय की साथिया स्कीम के अंतर्गत आर्म्ड को रिकॉर्ड एवं कर्नल रिकॉर्ड के निर्देशों के अनुसार भूतपूर्व सैनिकों एवम आश्रितों से रूबरू मेल मिलाप के दौरान उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा । इस दौरान भूतपूर्व सैनिकों के रिकार्ड के डॉक्यूमेंट संबंधित समस्याएं जैसे खुद का नाम, पत्नी का नाम, आश्रितों का नाम और उनकी जन्म तिथि केंं सही करने, स्पर्श पोर्टल की त्रुटियों को सही करने, डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जारी करने, पेंशन संबंधित समस्याएं, वन रैंक वन पेंशन संबंधित समस्याएं का समाधान किया जाएगा। इस कार्यकम के मुख्य अतिथि अध्यक्ष वेटरन लीग राजस्थान ले जनरल सत्यपाल सिंह कटेवा, पी वी एस एम, ए वी एस एम, सेवा निवृत होंगे ।