Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

वसूली के लिये चलाया विशेष अभियान

अधीशाषी अभियंता डीसी बडग़ुर्जर ने बताया

झुंझुनूं, जिले के कस्बा खेतडीनगर खण्ड के अधीनस्थ उपखण्ड खेतडी टाउन, खेतडी नगर, बुहाना व बबाई में बकाया वसूली के लिए विशेष अभियान चलाया गया है। यह जानकारी देते हुये अधीशाषी अभियंता डीसी बडग़ुर्जर ने बताया कि प्रबंध निदेशक अविविनिलि अजमेर के निर्देशानुसार चलाये गये इस अभियान में इस खण्ड में अतंर्गत उपखण्डों में तकरीबन घरेलू श्रेणी के 920 उपभोक्ताओं में सवा चार करोड़ रूपये एवं अघरेलू श्रेणी के 670 उपभोक्ताओं में चौहत्तर लाख रूपये बकाया है। इन सभी बकायादारों के विधुत.संबंध इस विशेष अभियान के दौरान विच्छेद कर दिये जायेगें।