Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

प्रिंस इंटरनेशनल स्कूल में विशेष स्वास्थ्य दिवस का आयोजन

झुंझुनू, जिला मुख्यालय स्थित प्रिंस इंटरनेशनल स्कूल में विशेष स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।संस्थान निदेशक निर्मल कालेर ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रमुख प्रियंका पिलानिया ने शिरकत की। इस मौके पर पिलानिया ने बच्चों को शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन और भारतीय प्रशासन स्त्रियों, बालिकाओं और समस्त नागरिकों के स्वास्थ्य के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने बच्चों के मानवाधिकारों से संबंधित विभिन्न अनुच्छेदों के बारे में भी बताया, विशेष रूप से राइट टू हेल्थ के बारे में।उन्होंने शारीरिक बीमारियों के साथ-साथ मानसिक तनाव से भी बच्चों को बचाने के तरीके बताए। उन्होंने पोक्सो एक्ट, नागरिक हेल्पलाइन नंबर और फ्री जुडिशल सर्विसेज के बारे में भी जानकारी दी।

कार्यक्रम के अंत में प्रिंस ग्रुप ऑफ स्कूल्स के चेयरमैन डॉ० जी० एल० कालेर ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रमुख प्रियंका पिलानिया को धन्यवाद दिया तथा कहा कि उनकी उपस्थिति ने बच्चों को अपने अधिकारों को समझने में मदद मिली है ।इस अवसर पर संस्थान एकेडमिक डायरेक्टर समीर शर्मा, प्रिंसिपल डॉ. अनिता पंत शर्मा, महेन्द्र सैनी व सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।