Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

श्री बालाजी धाम बदनगढ़ में हुए विशेष कार्यक्रम आयोजित

झुंझुनू, आज श्री बालाजी धाम बदनगढ़ में भगवान श्री राम दरबार मंदिर का विशेष अभिषेक किया गया । जिसके बाद फूलों से मंदिर की सजावट के बाद मंदिर पुजारी विजय कुमार पुरोहित द्वारा 51 दीपो की आरती से भगवान श्री रामचंद्र जी महाराज की पूजा की गई । इस अवसर पर कलश एवं ध्वज पूजन किया गया । साथ ही पूरे गांव में विशेष ध्वज यात्रा व कलश यात्रा निकाली गई जिसमें गांव के सभी प्राचीन मंदिरों में ध्वज चढ़ाई गई । इस दौरान पूरा गांव श्री राम के जयकारों से गूंज उठा । श्री बालाजी धाम बदनगढ़ से कलश व ध्वज यात्रा शुरू करके गांव के नवनिर्मित श्री राम दरबार मंदिर में यात्रा का समापन किया गया । उसके बाद श्री बालाजी धाम बदनगढ़ व गांव के सभी प्राचीन मंदिरों में सामूहिक सुंदरकांड के पाठ किए गए । यात्रा के संपूर्ण होने के बाद श्री बालाजी धाम बदनगढ़ में सामूहिक सुंदरकांड पाठ श्री राम रक्षा स्त्रोतम पाठ श्री राम स्तुति पाठ व भजन किए गए जिसमें सभी ग्राम वासियों ने बहुत उत्साह के साथ भाग लिया ।