Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

कल आयोजित होगा विशेष योग्यजन/दिव्यांग सहायता उपकरण चिन्हीकरण शिविर झुंझुनू में

झुंझुनू, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से पंचायत समिति झुंझुनू सभागार में 25 फरवरी को विशेष योग्यजन/दिव्यांग व्यक्तियों के लिए सहायता उपकरण चिन्हीकरण शिविर आयोजित किया जाएगा। ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी चरण कमल ने बताया कि शिविर में दिव्यांगों को व्हीलचेयर, ट्राईसाईकिल, बैशाखी, हियरिंग ऐड, वाकिंग स्टीक, स्मार्ट केन एवं अन्य उपकरण देने के लिए पंजीयन किया जाएगा। पंजीयन के लिए दिव्यांग को अपने साथ आधार कार्ड, जनआधार कार्ड, दिव्यांग प्रमाण पत्रा, पेंशन पीपीओ, आय प्रमाण पत्रा एवं दो पासपोर्ट साईज की फोटो साथ लाना अनिवार्य होगा। शिविर में दिव्यांगजनों के लिए संचालित मुख्यमंत्राी स्वरोजगार योजना एवं सुखद विवाह योजना के आवेदन भी तैयार किए जाएंगे।