Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

बीआईटीओटी बगड़ में लघु प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का समापन

Students at BITOT Baggar receive spoken English training certificates

बगड़,ज्योति माहेश्वरी फाउंडेशन द्वारा संचालित बीआईटीओटी, बगड़ में आयोजित एक माह के लघु प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का समापन समारोह शुक्रवार को हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. विवेक कौशिक, प्राचार्य, कृष्णादेवी फार्मेसी कॉलेज द्वारा सरस्वती माता के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन से किया गया।


25 प्रशिक्षणार्थियों को मिला उन्नति फाउंडेशन से प्रमाण-पत्र

संस्थान के प्राचार्य कुम्भाराम ने बताया कि यह प्रशिक्षण उन्नति फाउंडेशन, बैंगलोर के प्रशिक्षक दिनेश कुमार के निर्देशन में 27 सितंबर से 31 अक्टूबर तक संचालित किया गया।

कुल 90 घंटे के प्रशिक्षण में स्पोकन इंग्लिश, कम्युनिकेशन स्किल, पब्लिक स्पीकिंग और मॉक टेस्ट जैसे विषयों पर विशेष अभ्यास कराया गया।

इस पाठ्यक्रम में 25 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया, जिन्हें कोर्स पूर्ण होने पर प्रमाण-पत्र वितरित किए गए।


रोजगार के अवसर बढ़ाने की दिशा में उपयोगी पहल

प्राचार्य कुम्भाराम ने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण से विद्यार्थी रोजगार साक्षात्कारों में आत्मविश्वास के साथ अपनी क्षमताओं को प्रस्तुत कर सकेंगे।

उन्होंने बताया कि कौशल विकास के साथ सॉफ्ट स्किल्स को बढ़ाने पर संस्थान निरंतर काम कर रहा है।


कार्यक्रम में मौजूद रहे सभी स्टाफ व विद्यार्थी

समापन समारोह में संस्थान के सभी स्टाफ सदस्य और प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में सभी को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गईं।