झुंझुनूं। जेजेटी यूनिवर्सिटी में मेजर ध्यानचंद की जयंती पर खेल दिवस बड़े उत्साह से मनाया गया। इस अवसर पर खिलाड़ियों का सम्मान किया गया और डॉ. विनोद टीबड़ेवाला दुर्गा दत्त कबड्डी अकैडमी का शुभारंभ भी किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती उमा देवी टिंबडेवाला रहीं, जबकि अध्यक्षता जेजेटी चेयरपर्सन डॉ. विनोद टिंबडेवाला ने की। शुरुआत मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई।
कबड्डी खिलाड़ियों को मिलेगा प्रशिक्षण
विश्वविद्यालय के प्रेसिडेंट डॉ. देवेंद्र सिंह ढुल ने कहा कि अब अकैडमी के माध्यम से खिलाड़ियों को प्रोफेशनल प्रशिक्षण मिलेगा। इससे उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा –
“खेल केवल शौक नहीं, बल्कि हुनर है। खिलाड़ियों को लक्ष्य तय कर आगे बढ़ना चाहिए।”
खिलाड़ियों व कोचों का सम्मान
कार्यक्रम में बैडमिंटन कोच हरेंद्र मलिक समेत कई खिलाड़ियों को पुरस्कार दिए गए। राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी तीरथ सिंह और अर्जुन अवार्ड विजेता संदीप नारवाल का भी सम्मान किया गया।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और मनोरंजन
विद्यार्थियों ने आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। वहीं, गायक एम.के. मकराना और अरविंद कुमार ने गीतों से माहौल को और जीवंत बना दिया।
मौजूद रहे गणमान्य
इस मौके पर डॉ. अरुण कुमार, डॉ. राम दर्शन फौगाट, डॉ. अजीत कुमार, डॉ. मधु गुप्ता, प्रेमलता टिंबडेवाला सहित विश्वविद्यालय के कई अधिकारी, स्टाफ और विद्यार्थी मौजूद रहे।