Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

17 से 31 अगस्त तक लगेंगे सिक्योरिटी कोर्स से संबंधित एसएससी पंजीकरण शिविर

झुंझुनूं, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक सुभाष ढाका ने बताया कि एस.एस.सी.आई. प्रशिक्षण केन्द्र दिल्ली द्वारा सिक्योरिटी कोर्स से संबंधित एसएससी पंजीकरण शिविर 17 से 31 अगस्त तक जिले के ब्लॉकवाईज आयोजित किए जाएंगे। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि अलसीसर ब्लॉक का शिविर 17 को एल.एन.टी. राउमावि मलसीसर में, मंड़ावा का 18 को राउमावि मंडावा में, चिड़ावा का 19 को श्री जमनादास अडूकिया राउमावि चिड़ावा में, सूरजगढ़ का 21 को राउमावि सूरजगढ़ मंडी में, पिलानी का 22 को राउमावि पिलानी वार्ड नम्बर 2 में, सिंघाना का 23 का राउमावि सिंघाना में, बुहाना का 24 को राउमावि बुहाना में, खेतड़ी का 25 को जयसिंह राउमावि खेतड़ी में, उदयपुरवाटी का 26 को राउमावि उदयपुरवाटी में, नवलगढ़ का 28 को सेठ हनुमानदास मानसिंहका राउमावि नवलगढ़ में तथा झुंझुनू का 31 अगस्त का परमवीर पीरू सिंह राउमावि झुंझुनू में शिविर आयोजित होगा।