Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

ठेकेदार के एक सप्ताह में सङक दुरूस्त करवाने के आश्वासन पर पङाव स्थगित

अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर

झुंझुंनू, सुरजगढ विधान सभा क्षेत्र के ग्राम ठिंचौली से ढाणी बाढान तक हाल ही में निर्मित घटिया सङक को दुरूस्त करवाने की मांग को लेकर अखिल भारतीय किसान महासभा की तरफ से कल से घोषित अनिश्चितकालीन पङाव को ठेकेदार के ग्राम में पंहुच कर ग्रामवासियों को एक सप्ताह में सङक को दुरूस्त करवाने के आश्वासन के साथ अनिश्चितकालीन पङाव स्थगित कर दिया है । अगर एक सप्ताह में सङक का पुनर्निर्माण नहीं होता है तो किसान महासभा अनिश्चितकालीन पङाव डालेगी ।