Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

स्टार एकेडमी परिवार ने किया श्री गोपाल गौशाला का भ्रमण

 रविवार को ओमनाथ महाराज के सानिध्य में स्टार एकेडमी डायरेक्टर अख्तर अली गहलोत, मोनिका निर्वाण, वित्त प्रभारी अकबर सहित स्टाफ व बच्चों ने श्री गोपाल गौशाला का भ्रमण किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को गाय के बारे में बताया गया तथा दान के महत्तव के बारे में भी समझा, जीवन में आत्मसात करने की प्रेरणा भी ली। ओमनाथ जी महाराज तथा एकेडमी के समस्त कर्मचारियों तथा बच्चों नें गौ-माता की पूजा कर आशीर्वाद अनुगृहित किया। संस्था की ओर से गायों को 151 किलोग्राम गुड़ खिलाया गया।