Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

स्टार एकेडमी झुंझुनूं में खेल सप्ताह का शुभारंभ

स्थानीय स्टार एकेडमी संस्थान के द्वारा खेल सप्ताह का शानदार शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर डॉ बीके चावला, महेश कलावत उपस्थित थे। कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों द्वारा आकर्षक प्रस्तुतियां दी गई। विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। खेल सप्ताह का समापन 1 फरवरी को होगा। उपस्थित अभिभावकों ने भी विभिन्न खेलों में भाग लिया। खेल सप्ताह के प्रत्येक दिन विभिन्न स्पर्धा में खेल प्रतियोगी भाग लेंगे। सभी चारों सदन ट्यूलिप हाऊस, डेफोडिल हाऊस, ब्ल्यूबेल हाऊस तथा पोपी हाऊस के प्रतियोगी अपने अपने खेल का प्रदर्शन करेंगे। कार्यक्रम में अपस्थित अतिथियों ने सभी प्रतियोगियों को निष्ठा व ईमानदारी से खेलने का संदेश दिया।