Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

स्टार एकेडमी में मदर्स डे मनाया

जननी है तो जन्नत है

जिला मुख्यालय के बाकरा रोड़ स्थित स्टार एकेडमी स्कूल में आज शनिवार को मदर्स डे के अवसर पर जननी है तो जन्नत है कार्यक्रम का भव्य और मार्मिक आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सीटी सीओं ममता सारस्वत थी। कार्यक्रम में माँ को लेकर अनेको पहलुओं पर स्टूडेंट्स की ओर से मार्मिक प्रस्तुतियां दीं गई। स्टूडेंट्स ने माँ पर कविता, नृत्य और भाषण से आये हुए अभिभावकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में शामिल हुई माताओं ने सहभागिता निभाते हुए बतला दिया कि जननी से ही जन्नत है। इस अवसर भागीदारी कर रही कुछ माताओं ने अपने अपने बच्चों के राज भी खोले। कार्यक्रम में पहुंची माताओं का मोमेंटो प्रदान कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में शिक्षाविद् मनीराम मंडीवाल, सुनीता बाबल, रघुवीर पुनियां, समाजसेवी शम्मा, किरण सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। संस्थान की एकेडमिक डायरेक्टर मोनिका निर्वाण ने सभी का आभार जताया।