Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

स्टार एकेडमी संस्थान में माँ सरस्वती के जन्मोत्सव को बसन्त उत्सव के रूप में मनाया

जिला मुख्यालय स्थित स्टार एकेडमी संस्थान में शनिवार को माँ सरस्वती के जन्मोत्सव को बसन्त उत्सव के रूप में बड़ी धूम-धाम से मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान की एकेडमिक डायरेक्टर मोनिका निर्वाण ने माँ शारदे के आगे द्वीप प्रज्वलित कर की। कार्यक्रम में हिंदी के वरिष्ठ अध्यापक हरीशचंद कालोया ने बच्चों को इस दिन और त्योहार के महत्व पर प्रकाश डाला। संस्था हिंदी प्रध्यापक सुनील बागोरिया ने कविता पाठ कर उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं का मन मोह लिया। इस अवसर पर सभी छात्र-छात्राओं ने माँ सरस्वती की आरती की तथा प्रसाद वितरण किया। संस्था की एकेडमिक डायरेक्टर मोनिका निर्वाण ने अपने सम्बोधन में बताया कि बसन्त उत्सव के बाद का समय स्कुली बच्चों की पढ़ाई के सबसे बेहतर और अनुकूल होता है। इस वातावरण में सबसे अच्छी पढ़ाई सम्भव होती हैं। वैसे तो विद्यार्थी के लिए हर समय विद्या अर्जन करने का होता हैं लेकिन बसन्त उत्सव के बाद का समय सबसे अनुकूल होता हैं इसी लिये सालाना परीक्षा बसंत पंचमी के बाद आयोजित होती हैं। निर्वाण ने बताया कि सभी स्टूडेंट्स कड़ी मेहनत के साथ पढ़ाई करनी चाहिए ताकि श्रेष्ठ परिणाम प्राप्त कर सके।