रीट परीक्षा में हुई धांधली के विरोध में प्रदेश व्यापी आंदोलन – इंजी. ढूकिया

मलसीसर में प्रदेश व्यापी आंदोलन को लेकर बैठक

झुंझुनू, मलसीसर में रीट परीक्षा में हुई धांधली के विरोध में प्रदेश व्यापी आंदोलन का कार्यक्रम बैठक का आयोजन हुआ। इसके अंतर्गत मलसीसर में भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया नेे युवाओं से चर्चा की एवं कल जयपुर चलने हो कहा। इस पर काफी युवा कार्यकर्ता कल मलसीसर से जयपुर के लिए रवाना होगें। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सुधीर चोमाल, सचिन धर्मवीर बिजेन्द्र, पंकज भूपेश, भवानी सिंह शेखावत आदि युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहें।