Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News: शादी समारोह से स्प्लेंडर बाइक चोरी, पुलिस जांच शुरू

Police investigate stolen Splendor bike outside Chirawa marriage garden

शादी समारोह के दौरान मैरिज गार्डन के बाहर से बाइक उड़ाई

चिड़ावा, मनीष शर्मा शहर के झुंझुनूं रोड स्थित आर्मी कैंटीन के पास एक मैरिज गार्डन में आयोजित शादी समारोह के दौरान बाइक चोरी होने का मामला सामने आया है। घटना से स्थानीय लोगों में भी चिंता का माहौल है।


बाइक पार्क कर अंदर गया, लौटे तो गायब

जानकारी के अनुसार हरपाल सिंह पुत्र गुगन राम, निवासी गुगन की ढाणी, बुहाना, 5 दिसंबर को एक शादी समारोह में शामिल होने चिड़ावा आए थे।
उन्होंने अपनी स्प्लेंडर बाइक (RJ18 SL 6665) मैरिज गार्डन के बाहर खड़ी की और समारोह में शामिल होने के लिए अंदर चले गए।

लेकिन कुछ देर बाद बाहर लौटे तो बाइक वहां मौजूद नहीं थी।


काफी तलाश के बाद दर्ज करवाई रिपोर्ट

पीड़ित ने आसपास काफी खोजबीन की, मगर बाइक का कोई सुराग नहीं लग पाया।
इस पर उन्होंने तुरंत चिड़ावा पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।

हरपाल सिंह ने बताया:

“समारोह में आए थे, सोचा था कुछ देर में लौट जाएंगे, लेकिन बाहर आए तो बाइक गायब मिली। पूरा परिवार परेशान है।”


पुलिस ने शुरू की जांच

चिड़ावा पुलिस अब सीसीटीवी कैमरोंमुखबिर तंत्र की मदद से बाइक चोरी का सुराग तलाशने में जुटी है।