झुंझुनूं, जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देशन में बगड़ थाना पुलिस ने सीकर से चोरी हुआ ट्रक डंपर बरामद कर बड़ी सफलता हासिल की है।
यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) देवेंद्र सिंह राजावत (RPS) और वृताधिकारी हरिसिंह धायल (RPS) के सुपरविजन में थानाधिकारी सुभाष चंद और उनकी टीम द्वारा की गई।
घटना का विवरण
29 अक्टूबर 2025 को परिवादी सुनील कुमार पुत्र होशियार जाट, निवासी भामरवासी थाना बगड़ ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह और रणजीत सिंह जाट निवासी बांझडोली (सीकर) साझेदारी में 12 चक्का डंपर के मालिक हैं।
शिकायत में बताया गया कि डंपर को नाथूराम जी की कुटिया, केहरपुरा के पास खड़ा किया गया था।
27 अक्टूबर को जब सुनील कुमार मौके पर पहुंचे तो डंपर गायब था।
उन्हें शक हुआ कि रणजीत सिंह और उसके साथी सूरज फगेड़िया ने वाहन चोरी किया है।
मौके पर डीजल टैंक का ढक्कन टूटा हुआ और एक चाबी पाना पड़ा हुआ मिला।
जांच और कार्रवाई
प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के CCTV फुटेज खंगाले और स्थानीय लोगों से पूछताछ की।
मुखबिर नेटवर्क को सक्रिय किया गया।
6 नवंबर 2025 को मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी हुआ ट्रक डंपर सीकर के संतरा देवी पार्किंग यार्ड में खड़ा है।
इस पर बगड़ थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए डंपर को मौके से बरामद कर थाने लाया।
आरोपियों की तलाश जारी
थानाधिकारी सुभाष चंद ने बताया कि,
“चोरी के इस मामले में मुख्य संदिग्धों की पहचान कर ली गई है। पुलिस टीम उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है।”
पुलिस अधीक्षक का बयान
एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) ने पुलिस टीम को तत्परता के लिए सराहा और कहा —
“वाहन चोरी जैसे मामलों में त्वरित कार्रवाई हमारी प्राथमिकता है। जनता को भरोसा रखना चाहिए कि हर अपराधी कानून के शिकंजे में आएगा।”