झुंझुनूं से लक्ष्य, डॉ नेहा और अमित की कहानियां रहीं विजेता
झुंझुनूं, अखिल भारतीय साहित्य परिषद द्वारा आयोजित कहानी प्रतियोगिता में झुंझुनूं जिले से भेजी गई तीन कहानियों का चयन प्रांतीय स्तर पर किया गया है।
कुटुंब भाव, भारतीय संस्कृति और पहलगाम आतंकी हमला रहे विषय
प्रतियोगिता में तीन मुख्य विषयों पर कहानियां आमंत्रित की गई थीं – कुटुंब भाव, भारतीय संस्कृति और पहलगाम आतंकी हमला।
इन प्रतिभागियों को मिला सम्मान
परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष ओमप्रकाश भार्गव के अनुसार,
- श्रेणी 1 (विद्यालयी विद्यार्थी) में मलसीसर के लक्ष्य शर्मा की कहानी को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।
- श्रेणी 3 (30 वर्ष तक के गैर विद्यार्थी) में सूरजगढ़ की डॉ. नेहा शर्मा की कहानी को दूसरा स्थान और
- अमित कुमार की कहानी को तीसरा स्थान मिला है।
प्रतिभागियों को जयपुर में किया गया सम्मानित
जिला संयोजक हिमांशु सिंह ने जानकारी दी कि इन प्रतिभागियों को जयपुर में आयोजित प्रांतीय स्तर के समारोह में सम्मानित और पुरस्कृत किया गया है।
जिला स्तरीय सम्मान समारोह जल्द
हिमांशु सिंह ने यह भी बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम भी शीघ्र आयोजित किया जाएगा जिसमें जिला स्तर पर चयनित अन्य प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया जाएगा।