Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

प्रिंस इंटरनेशनल स्कूल में छात्र कैबिनेट का किया सम्मान

झुंझुनू, जिला मुख्यालय स्थित प्रिंस इंटरनेशनल स्कूल में छात्र कैबिनेट के सदस्यों को सम्मानित किया गया । संस्थान निदेशक निर्मल कालेर ने बताया कि स्कूल में हुए कार्यक्रम में प्रिंस इंटरनेशनल ऑफ ग्रुप स्कूल्स के चेयरमैन डॉ०जी० एल० कालेर द्वारा छात्र कैबिनेट के सदस्यों को प्रतीक चिह्न एटीशर्ट व उपहार देकर सम्मानित किया । इस संबंध में हैड बॉय मंदीप,हैड गर्ल श्रीजा, स्पोटर्स कैप्टन सुमन व दीपांशु, उप कप्तान आदित्य व ख़ुशी, सांस्कृतिक सचिव स्नेह शर्मा, सुभाष सदन के कप्तान योगेश व अंशिका उप कप्तान चेष्टा व अंकित नेहरू सदन के कप्तान आयुष व सलोनी उपकप्तान दीपक व मन्नत गांधी सदन के कप्तान साक्षी व रेहान, उप कप्तान ख़ुशी व विट्ठल, टैगोर सदन के कप्तान अंकित व हर्षिता, उप कप्तान आर्यन व तनु तथा बेस्ट वॉलियंटर ऋषिका को सम्मानित किया । वर्ष भर छात्र सदस्यों के उत्कृष्ट सहयोग को ध्यान में रखकर संस्थान ने उन्हें यह सम्मान दिया । स्कूल द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए समय समय पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर एकेडमिक डायरेक्टर समीर शर्मा, प्रधानाचार्य महेन्द्र सैनी व सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।