उदयपुरवाटी (झुंझुनूं)। क्षेत्र के ग्राम पंचायत जोधपुरा में सोमवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां खेतों में नीलगाय भगाने गए एक छात्र पर मादा लेपर्ड ने हमला कर दिया। हमले में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया।
खेतों में छुपी थी मादा लेपर्ड
जानकारी के अनुसार, दसवीं कक्षा में पढ़ने वाला सतपाल उर्फ नीरज मीना सुबह अपने घर के पास स्थित खेतों में गया था। इस दौरान बाजरे की फसल में अपने शावकों के साथ छुपी बैठी मादा लेपर्ड ने अचानक हमला कर दिया।
ग्रामीणों ने छात्र को छुड़ाया
हमले के दौरान छात्र लहूलुहान हो गया। ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए किसी तरह छात्र को लेपर्ड के चंगुल से छुड़ाया और उसे तुरंत नीमकाथाना अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है।
गांव में दहशत का माहौल
इस घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि मादा लेपर्ड अभी भी अपने शावकों के साथ खेतों में छुपी हुई है।
प्रशासन और वन विभाग को सूचना
घटना की जानकारी वन विभाग और प्रशासन को दे दी गई है। ग्रामीणों ने मांग की है कि लेपर्ड को सुरक्षित पकड़कर जंगल में छोड़ा जाए, ताकि गांव में भय का वातावरण खत्म हो सके।