Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

न्यू राजस्थान में पोस्टर प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपने सपनों के भारत को प्रदर्शित किया

झुन्झुनू, स्थानीय गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान पब्लिक स्कूल में ‘‘इण्डिया ऑफ माई ड्रीम्स’’ शीर्षक से पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने अपने सपनों के भारत को चित्र के माध्यम से दिखाया। जूनियर ग्रुप में मोहित पुत्र देवकरण जांगिड़ ने प्रथम स्थान, नित्या पुत्री प्रदीप कुमार ने द्वितीय स्थान एवं सानिया शर्मा पुत्री सुरेन्द्र शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर ग्रुप में स्नेहा पुत्री पवन शर्मा एवं रविना पुत्री सुनिल कुमार ने प्रथम स्थान, कनिष्का पुत्री रमेश कुमार ने द्वितीय स्थान एवं गुंजन पुत्री अनिल कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यार्थियों को पुरस्कृत करते हुए संस्था सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया ने कहा कि इस तरह के आयोजन से विद्यार्थियों की अभिव्यक्ति की प्रतिभा को तराशा जाता है तथा सभी प्रतिभागियों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थियों ने अपने सपनों के भारत का चित्रण बहुत अच्छे से किया। सहायक अभियन्ता इंजी. ज्योति ढूकिया ने सभी विजेता प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. शिखा सहाय एवं स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।