झुंझुनूं। गणपति चतुर्थी से पहले झुंझुनूं जिले के न्यू राजस्थान पब्लिक स्कूल, गणपति नगर में छात्रों ने एक अनोखा उदाहरण पेश किया। शनिवार को आयोजित गतिविधि के दौरान बच्चों ने मानव श्रृंखला बनाकर भगवान गणेश की आकृति तैयार की।
मानव श्रृंखला बनी आकर्षण का केंद्र
इस दौरान छात्रों ने न केवल एकता और सहयोग की मिसाल पेश की बल्कि अपनी रचनात्मकता से सबका दिल जीत लिया। साथ ही, पेपर आर्ट से गणेश जी का स्केच भी तैयार किया गया। विद्यालय का पूरा माहौल सांस्कृतिक और धार्मिक भावनाओं से सराबोर हो गया।
प्रतियोगिताओं में छात्रों ने दिखाया हुनर
कार्यक्रम के दौरान ‘डू इट योरसेल्फ’ स्केच प्रतियोगिता भी आयोजित हुई। इसमें विभिन्न कक्षाओं के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया।
- कक्षा 1 से 2 : मिष्ठी (प्रथम), आरव चौधरी (द्वितीय), युविका (तृतीय)
- कक्षा 3 से 5 : लक्षिता (प्रथम), पूर्वी (द्वितीय), भूमिका (तृतीय)
- कक्षा 6 से 8 : अभिषेक (प्रथम), जिविका (द्वितीय), अंश (तृतीय)
नेताओं व शिक्षकों ने की सराहना
भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया ने छात्रों की प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए कहा –
“गणेश चतुर्थी केवल धार्मिक पर्व नहीं, यह हमारी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ने का अवसर भी है। छात्रों की रचनात्मकता व सामूहिक सहयोग सराहनीय है।”
विद्यालय की प्रधानाचार्या निधि सिहाग ने कहा –
“ऐसी गतिविधियां छात्रों में अनुशासन और भारतीय मूल्यों के प्रति सम्मान की भावना विकसित करती हैं। शिक्षा के साथ संस्कार देना ही हमारा लक्ष्य है।”
सांस्कृतिक मूल्यों से जुड़ाव
यह आयोजन न केवल बच्चों की कला व प्रतिभा को सामने लाने का माध्यम बना, बल्कि सांस्कृतिक परंपराओं और सामूहिक भावना को भी मजबूत करने वाला साबित हुआ।