झुन्झुनूं, स्थानीय गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान पब्लिक स्कूल में ‘‘बेस्ट आऊट ऑफ वेस्ट’’ में विद्यार्थियों ने अनुपयोगी वस्तुओं से उपयोगी वस्तु बनाकर अपनी रचनात्मक प्रतिभा दिखाई। सीनियर ग्रुप में रिया, परी एवं नेहा के ग्रुप ने प्रथम स्थान, स्नेहा एवं कनिष्का के ग्रुप ने द्वितीय स्थान तथा प्रिती, आशियाना, स्वीटी एवं ईशा के ग्रुप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर ग्रुप ने रिद्धि एवं अवि के ग्रुप ने प्रथम स्थान, साक्षी एवं दिवेश व विजय के ग्रुप ने संयुक्त रुप से द्वितीय स्थान एवं सव्या, सोम्या एवं रक्षिता के ग्रुप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। किड्स ग्रुप ने मदर्स-डे के लिए कार्ड बनाये, जिसमें ख्वाईश ने प्रथम स्थान, वंशिका ने द्वितीय स्थान एवं तनिष्का ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया ने विद्यार्थियों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि इस तरह की सह पाठ्यक्रम गतिविधियाँ छात्र-छात्राओं के समग्र विकास को बढ़ाने में मदद करती है और 21वीं सदी के जीवन में सफल रहने के लिए महत्वपूर्ण कौशल और क्षमताओं को विकसित करने में सहायता करती है। इस अवसर पर एकेडिमिक डायरेक्टर डॉ. शिखा सहाय, प्रधानाचार्य शुभकरण खीचड़ एवं समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।
‘‘बेस्ट आऊट ऑफ वेस्ट’’ में विद्यार्थियों ने दिखाई अपनी रचनात्मक प्रतिभा
