झुन्झुनूं, स्थानीय गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान पब्लिक स्कूल में ‘‘मास्क मेकिंग’’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। प्रतियोगिता में सोमेश पुत्र प्रदीप कुमार ने प्रथम स्थान, कार्तिक पुत्र भुपेन्द्र सिंह ने द्वितीय स्थान तथा चाहत पुत्र दलीप शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए सहायक अभियन्ता ज्योति ढूकिया ने कहा कि इस तरह की सह पाठ्यक्रम गतिविधियाँ छात्र-छात्राओं के समग्र विकास को बढ़ाने में मदद करती है और 21वीं सदी के जीवन में सफल रहने के लिए महत्वपूर्ण कौशल और क्षमताओं को विकसित करने में सहायता करती है। इस अवसर पर एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. शिखा सहाय एवं समस्त स्टॉफ सदस्य उपस्थित थे।
‘‘मास्क मेकिंग’’ प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने दिखाया उत्साह
