Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

न्यू राजस्थान में टॉक-शो में विद्यार्थियों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

झुन्झुनू, स्थानीय न्यू राजस्थान पब्लिक स्कूल, गणपति नगर, झुन्झुनूं में आज वन मिनट टॉक-शो का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों को उसी समय उपलब्ध कराये गये टॉपिक पर बोलना था इसमें जूनियर ग्रुप में तन्वी पुत्री सुनील ने प्रथम स्थान आरोही पुत्री कमल ने द्वितीय स्थान व दिया पुत्री राकेश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर ग्रुप में सोमेश पुत्र प्रदीप कुमार ने प्रथम स्थान, यश पुत्र विरेन्द्र सिंह ने द्वितीय स्थान एवं अवि पुत्री आजाद सिंह तथा अंश पुत्र प्यारेलाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करते हुए सहायक अभियन्ता ज्योति ढूकिया ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताऐं विद्यार्थियों के सुनने, बोलने और संचार कौशल को बढ़ाती हैं। टॉक-शो के द्वारा विद्यार्थी पब्लिक स्पीकिंग के स्किल्स को बढ़ाकर अपना व्यक्तित्व विकास कर करते हैं। इस अवसर पर एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. शिखा सहाय, प्रधानाचार्य शुभकरण खीचड़ व समस्त स्टॉफ मौजूद रहे।