Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

जयपुर जैसी सुविधाओं के साथ ढूकिया हाॅस्पीटल झुन्झुनू में हुआ सफल घुटना प्रत्यारोपण ऑपरेशन

80 वर्ष की दादी भतैरी देवी को मिली दर्द से निजात

डॉ विवेक चौधरी द्वारा किये जा रहे है एक के बाद एक जोड़ प्रत्यारोपण के सफलतम ऑपरेशन

झुंझुनू, भतैरी देवी पत्नि रामस्वरूप उम्र 80 वर्ष निवासी कोरका की ढ़ाणी, पोस्ट-रामपुरा, तहसील-खेतड़ी, झुन्झुनू पिछले 2 वर्षो से घुटनों के दर्द से परेशान थी। दर्द की परेशानी इतनी थी कि वो चलने में भी असमर्थ थी, उन्होनें जयपुर तक दिखाया तो उनको बताया गया कि भतैरी देवी के घुटने बदलवाने पड़ेंगें। रामस्वरूप जी को पता चला कि ढूकिया हाॅस्पीटल झुन्झुनू मे घुटनों के सफल ऑपरेशन किये जाते है तब ढूकिया हाॅस्पीटल झुन्झुनू में हड्डी एवं जोड़ रोग विषेषज्ञ डाॅ विवेक चैधरी को दिखाने पर उन्होंने बताया कि भतैरी देवी के घुटने बदलवाने पड़ेंगें। डाॅ विवेक चैधरी द्वारा भतैरी देवी का सफल घुटना प्रत्यारोपण ऑपरेशन किया गया, जिसके 24 घंटे के भीतर ही भतैरी देवी धीरे-धीरे चलने लगी एवं स्वस्थ है व भतैरी देवी को छुटटी दे दी गई है। भतैरी देवी ने उनके सफल घुटना प्रत्यारोपण के लिये डाॅक्टर एवं हाॅस्पीटल को घन्यवाद दिया। डाॅ. मोनिका ढूकिया ने बताया कि ढूकिया हाॅस्पीटल झुन्झुनू में ECHS, RGHS, चिरंजीवी,SBI general insurance के अन्तर्गत मरीजों को कैशलेस ईलाज उपलब्ध है। ढूकिया हाॅस्पीटल झुन्झुनू में एक ही छत के नीचे सभी विषेषज्ञों कि सेवायें उपलब्ध है, जिनमें डाॅ. उमराव कुल्हरी (गुर्दा एवं मूत्र रोग विषेषज्ञ), डाॅ. भारत भूषण(जनरल फिजीषियन), डाॅ. विवेक चैधरी (हड्डी एवं जोड़ रोग विषेषज्ञ), डाॅ. अमित चैधरी(जनरल एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन), डाॅ योगेष कुमार (निष्चेतन विभाग) व डाॅ विवेेक सिहाग (आयुर्वेद व पंचकर्म) की नियमित सेवायें उपलब्ध है। वही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब से ढूकिया हॉस्पिटल में हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विवेक चौधरी ने कार्यभार संभाला है उसके बाद उन्होंने एक के बाद एक जोड़ प्रत्यारोपण के सफलतम ऑपरेशंस को अंजाम दिया है। वही जिले के दूरदराज के क्षेत्रों से ही नहीं अपितु पड़ोसी राज्य हरियाणा एवं जिले चूरू से भी लोग कंसलटेंट करने के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं।