सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी रणवीर सिंह राही ने किया सहायक निदेशक का पदभार ग्रहण

सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग ने मंगलवार को जयपुर में एक आदेश जारी कर 16 सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारियों को सहायक निदेशक पद पर पदोन्नति दीे है। आदेशों के तहत झुंझुनू के सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी रणवीर सिंह राही को भी सहायक निदेशक पद पर पदोन्नत किया गया है। विभागीय आदेशों की अनुपालना में राही ने बुधवार मध्यान्ह पूर्व सहायक निदेशक पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया है। श्री राही ने दिसम्बर 2017 में झुंझुनू के सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी के पद का पदभार ग्रहण किया था। गौरतलब है कि राही सरल और मिलनसार व्यक्तित्व के धनी है। मीडिया के लोगों ने राही की पदोन्नति पर उन्हें शुभकामनाये प्रेषित की है।