Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति)

ऑनलाइन और मिस्ड कॉल के जरिए दे सकते हैं सुझाव – ढूकिया

बिसाऊ, कोलिण्डा ग्रामीण मण्डल के गांव गांगियासर में जिला उपाध्यक्ष एवं एलईडी वैन प्रभारी प्यारेलाल ढूकिया ने उपस्थित ग्रामीण वासियों से भाजपा संकल्प पत्र के लिए सुझाव लिए। ढूकिया ने कहा कि पीएम मोदी ने देश को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है, इसी के तहत भाजपा जनता से सुझाव ले रही है। लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले जिस तरह से इस मुद्दे को प्रमुखता से लाया गया है। मोदी के विकसित भारत की गारंटी वाले संकल्प पत्र सुझाव अभियान में अपनी राय देने के लिए बीजेपी पार्टी ने ऑनलाइन के साथ-साथ मिस्ड कॉल के जरिए भी सुझाव भेजने की व्यवस्था की है। इस अवसर पर नरेश बँका, नरेंद्र सिंह शेखावत, सुनील जांगिड,़ महेंद्र गढ़वाल, भंवर सिंह चौहान, सुनील गुसाई, पवन स्वामी, प्रदीप स्वामी, महेश सैन, भागचंद जांगिड़, वीरेंद्र सिंह शेखावत, महावीर जोशी, रतनलाल बड़सर, बाबूलाल बड़सर, पवन जांगिड़, पवन कुमार बड़सर, सुरेंद्र ट्रेलर आदि ने सुझाव पेटिका में सुझाव दिये।