नवलगढ़ के कोलसिया में युवक की आत्महत्या की कोशिश
झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ थाना क्षेत्र के कोलसिया गांव में एक युवक की सुसाइड की कोशिश को पुलिस ने समय रहते नाकाम कर दिया। युवक ने फंदा लगाने से पहले वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था।
वीडियो मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दरवाज़ा तोड़कर युवक को बचाया।
वीडियो में कही ये बात
थाना अधिकारी अजय सिंह ने बताया कि शाम 4:15 बजे अरविंद कुमार ढाका का वीडियो सामने आया, जिसमें वह सुसाइड की बात कर रहा था।
वीडियो में अरविंद ने कहा—
“मैं मेरी मर्जी से खुदकुशी कर रहा हूं। मेरी बेटियों को मेरी बहन सुमन ढाका को दे दिया जाए। मेरे परिवार पर कोई आंच नहीं आनी चाहिए।”
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची, तो कमरा अंदर से बंद था।
अधिकारी ने बताया—
“अंदर झांककर देखा तो अरविंद फंदे के साथ संदूक पर बैठा था। टीम ने हथौड़े से लॉक तोड़कर उसे बाहर निकाला।”
घायल हालत में युवक को कोलसिया सामुदायिक अस्पताल ले जाया गया, जहां से नवलगढ़ रेफर किया गया।
डॉक्टरों के अनुसार युवक का ब्लड प्रेशर और ऑक्सीजन लेवल सामान्य था, और उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया।
डॉक्टर का बयान
नवलगढ़ अस्पताल के डॉक्टर गोपाल ने बताया—
“मरीज की हालत स्थिर थी। प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई है।”
क्यों बढ़ा तनाव?
पड़ोसी सुनील कुमार ने बताया कि अरविंद पिछले लंबे समय से तनाव में था।
- 5 साल पहले शादी
- 2 साल बाद बेटी का जन्म
- डेढ़ साल पहले पत्नी ने सुसाइड किया
- पत्नी के पीहर पक्ष ने दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कराया
- 10 महीने पहले पिता का निधन
- हैदराबाद में गाड़ी चलाने का काम, लेकिन पिता की मृत्यु बाद घर पर
इन घटनाओं के कारण उसका मानसिक तनाव बढ़ गया था।
घटना के समय घर पर कोई नहीं
घटना के समय अरविंद के ताऊ-ताई और बेटी खेत पर गए हुए थे।
युवक ने वीडियो अपने ढाणी के सोशल मीडिया ग्रुप में डाला, जिसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस जांच जारी
थाना अधिकारी ने बताया—
“युवक फिलहाल सुरक्षित है। उसके परेशान होने की जानकारी मिली है। मामले की जांच की जा रही है।”