Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

सुलताना में अवैध अतिक्रमण हटाया, प्रशासन ने बुलडोजर चलाया

Sultana bulldozer action removing illegal encroachments with police

चिड़ावा (मनीष शर्मा)। सुलताना कस्बे में गुरुवार को प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर चलाया। यह कार्रवाई राजस्थान उच्च न्यायालय के आदेश के पालन में की जा रही है।

भारी पुलिस जाब्ता तैनात
मौके पर झुंझुनूं जिले के करीब 10 थानों की पुलिस टीम मौजूद रही। सुरक्षा बनाए रखने के लिए प्रशासन ने पूरे क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी।

100 से अधिक अवैध अतिक्रमण चिन्हित
प्रशासन ने बताया कि अभियान में करीब 100 के आसपास अवैध अतिक्रमण चिन्हित किए गए हैं। इसमें कच्चे और पक्के निर्माण, दोनों को ध्वस्त किया जा रहा है।

तहसीदार के नेतृत्व में कार्रवाई
चिड़ावा तहसीदार रामकुमार पूनियां के नेतृत्व में यह अभियान संचालित हुआ। कुछ स्थानों पर हल्का विरोध देखने को मिला, लेकिन पुलिस और प्रशासन की सतर्कता के चलते स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में रही।