Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), शख्सियत

सुलताना मे डीएसपी तिवारी एवं सीआई चारण को दी अविस्मरणीय विदाई

सुलताना(अतुल अग्रवाल) कस्बें की पुलिस चौकी मे हाल ही मे स्थानांतरित हुए डीएसपी सौरभ तिवारी एवं सीआई रामप्रताप चारण को अविस्मरणीय विदाई समारोहपूर्वक दी गयी। दोनो अधिकारियों को साफा व माला पहनाकर शानदार स्वागत किया गया। स्वागत करने वाले कस्बें के गणमान्य नागरिकों मे माताप्रसाद शर्मा, बजरंग लाल शर्मा, व्यापार मण्डल अध्यक्ष मनोज शर्मा, कृषि उपज मण्डी अध्यक्ष बलजीत शर्मा, गोविन्द सिंह शेखावत, सुधीर मोदी, पूर्व सरपंच हाजी हकीमुद्दीन, भूतपूर्व सरपंच किठाना उमेद सिंह, राजकुमार तोगडिया, भगवानाराम मीणा, विरेन्द्र सिंह, नवल गोयनका सहित दर्जनों कस्बेंवासी उपस्थित थे। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने दोनों अधिकारियों की मुस्तैदीपूर्वक की गयी ड्यूटी की प्रशंसा भी की। गौरतलब है कि दोनों अधिकारियों से जहा अपराधी खौफ खाते थे वही आमजन के साथ इनका व्यवहार मिलनसार था। इस विदाई को चिर स्थायी बनाने के लिए अधिकारियों द्वारा चौकी मे पौधारोपण भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन चिकित्साकर्मी गोपाल प्रसाद शर्मा ने किया। समारोह के दौरान किये गए सम्मान व स्नेह से दोनों अधिकारीगण अभिभूत दिखाई दिए।