Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

सुल्ताना में तेल से भरा टैंकर पलटा

ग्रामीणों में मची लूट की होड़

सुल्ताना, [हितेश पचार] सुल्ताना में बाईपास रोड पर शाम को तेल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। गनीमत रही की भीड़ कम होने की वजह से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार ईडीबीआई ऑयल का टैंकर तेल से भरा उदयपुर से कुरुक्षेत्र जा रहा था जिसमें साबुन की फैक्ट्री में काम में लेने वाला तरल पदार्थ भरा हुआ था। टैंकर पलटने के बाद ग्रामीणों मे तेल लूटने की होड़ मच गई। वहीं सूचना के बाद सुल्ताना चौकी प्रभारी ओम प्रकाश भाम्बू मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को हानिकारक तेल होने की जानकारी दी। परंतु ग्रामीणों ने बिना किसी डर भय के जमकर तेल की लूट मचाई। बोतलों, पीपों , बाल्टीयो में भरकर घर ले गए। वही टैंकर भी सुल्ताना के नजदीक का बताया जा रहा है जो कि उदयपुर से भर कर आया था। जिसका चालक रक्षाबंधन के त्यौहार पर 1 दिन घर पर रुका जिसके बाद कुरुक्षेत्र की ओर रवाना हुआ था।