Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

सुलताना में पंचायत समिति व उप तहसील की मांग तेज

Sultana residents submit memo demanding panchayat and sub-tehsil office

सुलताना में प्रशासनिक इकाइयों की मांग तेज
झुंझुनूं जिले के सुलताना कस्बे में पंचायत समिति और उप तहसील कार्यालय की स्वीकृति को लेकर स्थानीय नागरिकों ने संघर्ष समिति गठित की है। सोमवार को इस समिति ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

कामरेड सुरेश महला के नेतृत्व में सौंपा गया ज्ञापन
संघर्ष समिति संयोजक कामरेड सुरेश महला के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि सुलताना क्षेत्र के लगभग 40 गांवों के लोग रोजमर्रा की जरूरतों के लिए यहीं निर्भर हैं, ऐसे में यहां पंचायत समिति और उप तहसील बनाना जरूरी है।

क्या कहा गया ज्ञापन में ?

  • सुलताना मुख्य बाजार है, जहां आसपास के गांव खरीददारी करते हैं।
  • चिड़ावा तहसील दूरी की दृष्टि से व्यावहारिक नहीं है।
  • प्रस्तावित परिसीमन में गुढ़ागौड़जी, खेतड़ी, झुंझुनूं की सीमाएं सटी हुई हैं, इसलिए सुलताना मध्यवर्ती और उपयुक्त स्थान है।

प्रमुख मांगें

  1. सुलताना में नई पंचायत समिति का गठन
  2. सुलताना को उप तहसील कार्यालय की स्वीकृति
  3. प्रशासनिक सुविधा केंद्रों की सुलभता ग्रामीणों को मिले

संघर्ष की चेतावनी
संघर्ष समिति ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन मांगों पर विचार नहीं करता, तो सुलताना में जोरदार जन आंदोलन शुरू किया जाएगा।
प्रतिनिधिमंडल में विजेंद्र धनखड़, हसन अली लोहार, मुश्ताक अली तेली और दिनेश शर्मा भी शामिल थे।