पुष्कर के पास से मिली नाबालिग, 150 सीसीटीवी खंगालने के बाद मिली सफलता
सुलताना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
झुंझुनूं जिले के पुलिस थाना सुलताना को अपहृत नाबालिग बालिका को दस्तयाब करने में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने पुष्कर (अजमेर) के पास गांव कुंडरी से बालिका को सकुशल बरामद किया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में हुई कार्रवाई
यह कार्रवाई बृजेश ज्योति उपाध्याय आईपीएस, पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं के निर्देशन,
देवेन्द्र सिंह राजावत आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) के मार्गदर्शन तथा
विकास धींधवाल आरपीएस, वृताधिकारी चिड़ावा के सुपरविजन में की गई।
पानी लेने गई नाबालिग, नहीं लौटी घर
घटना को लेकर परिवादी ने थाना सुलताना में रिपोर्ट दी कि उसकी नाबालिग बेटी पानी लेने के लिए घर से निकली, लेकिन काफी समय बीतने के बाद भी वापस नहीं लौटी। परिजनों ने आसपास के गांवों और रिश्तेदारियों में तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
जबरन उठाकर ले जाने का आरोप
बाद में परिजनों को जानकारी मिली कि झाड़िया पुत्र जयराम, जाति बावरीया, निवासी बोरावड़ (थाना मकराणा) ने नाबालिग बालिका को जबरन उठाकर ले गया। इस पर पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
150 सीसीटीवी फुटेज खंगाले
मामले की गंभीरता को देखते हुए थानाधिकारी रविन्द्र कुमार (पु.नि.) के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।
टीम ने:
- 100 से 150 सीसीटीवी फुटेज चेक किए
- तकनीकी संसाधनों का उपयोग किया
- मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया
कई जिलों में की गई तलाश
नाबालिग की तलाश के लिए पुलिस टीम ने झुंझुनूं, बिसाऊ, राजगढ़ (चूरू), रामगढ़, मंडावा, फतेहपुर, सीकर, परबतसर और डेगाना सहित कई स्थानों पर सघन प्रयास किए।
पुष्कर के पास से सकुशल दस्तयाब
लगातार प्रयासों के बाद पुलिस टीम ने पुष्कर के नजदीक गांव कुंडरी से नाबालिग बालिका को सकुशल दस्तयाब कर लिया।
बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश
दस्तयाबी के बाद बालिका को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया। आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद बालिका को उसके माता-पिता के सुपुर्द कर दिया गया।