Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

ज्योति विद्यापीठ में समर स्किल ट्रेनिंग कैंप शुरू, 14 कोर्सेस एक साथ

Bagad students join summer camp with skill training and certification

बगड़ (झुंझुनूं), बगड़ कस्बे के ज्योति विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज से समर एप्टीट्यूड एंड स्किल डवलपमेंट ट्रेनिंग कैंप की शुरुआत हुई।
कैंप का उद्घाटन झुंझुनूं स्काउट सीईओ महेश कालावत ने मा सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया।


सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सजी शुरुआत

इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
सीईओ स्काउट महेश कालावत ने कहा:

पढ़ाई के साथ-साथ स्किल डेवलपमेंट भी जरूरी है। यह कैंप बच्चों के सर्वांगीण विकास में मदद करेगा।


प्रमाणपत्र और अवसर दोनों

जो भी छात्र इस कैंप में भाग लेंगे उन्हें ज्योति विद्यापीठ स्कूल और स्काउट गाइड झुंझुनूं की ओर से प्रशिक्षण प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा।


कब और कैसे चलेगा समर कैंप?

  • तारीख: 16 मई से 14 जून 2025 तक
  • समय: प्रतिदिन सुबह 7:00 से 10:00 बजे तक

कौन-कौन सी स्किल एक्टिविटीज सिखाई जाएंगी?

14 कोर्सेस शामिल हैं:
म्यूजिक
डांस
हॉर्स राइडिंग
स्पोकन इंग्लिश
योगा
सिलाई
मार्शल आर्ट
कोडिंग
कंप्यूटर
क्रिकेट
आर्ट & क्राफ्ट
आर्चरी
टेबल टेनिस
कैरम बोर्ड

प्रत्येक प्रतिभागी दो एक्टिविटी में भाग ले सकता है।


कौन-कौन रहा मौजूद?

इस मौके पर संस्था के प्रबंधक चिरंजी लाल सैनी, अकादमिक समन्वयक श्रीहरि कुलूर, बद्री विशाल जांगिड़, मो. कामिल, शिविर प्रभारी आनन्द भट्ट, एक्टिविटी प्रभारी सरोज भास्कर, स्कूल स्टाफ और 44 प्रतिभागी छात्र उपस्थित रहे।