Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति)

सुंदरसिंह भण्डारी तपस्वी पुरुष थे – ढूकिया

मण्डावा विधानसभा क्षेत्र के गांव दुराना में

झुंझुनू, मण्डावा विधानसभा क्षेत्र के गांव दुराना में आज गुजरात के पूर्व राज्यपाल एवं जनसंध के संस्थापक सदस्य स्व. सुंदर सिंह भण्डारी की पुण्यतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष इंजी. प्यारेलाल ढूकिया के मुख्य आतिथ्य में मनाई गई। इस अवसर पर इंजी. ढूकिया ने बताया कि भण्डारी जी ने जनसंध प्रचार के लिए भूखे प्यासे जीवन भर गांव – गांव जाकर लोगों से सम्पर्क करते रहे, वे त्यागी, तपस्वी पुरुष थे। उनका हर पल हमे प्रेरणा देता है, वे लक्ष्य के प्रति समर्पित थे, सादगी उनके जेहन में थी। सर्वप्रथम उनके चित्र पर सभी ग्रामीणों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर रंगपाल सिंह, मदन सिंह, सन्तोष राठौड़, प्रेम सिंह राठौड़, महावीर सिंह, किशोर सिंह राठौड़, सुरेन्द्र सिंह, प्रताप सिंह, जगदीश सिंह, दलीप सिंह, सज्जन सिंह, किशना राम मेघवाल, मान सिंह शेखावत उपस्थित रहे।