Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News: झुंझुनूं में ‘संडे ऑन साइकिल’ अभियान 24 अगस्त से होगा शुरू

Jhunjhunu police and citizens cycling together for health awareness

‘फिटनेस की डोज, आधा घंटा रोज’

झुंझुनूं, युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से ‘संडे ऑन साइकिल’ अभियान का आयोजन 24 अगस्त 2025, रविवार को झुंझुनूं पुलिस द्वारा किया जा रहा है। इसका आगाज सुबह पुलिस लाइन परेड ग्राउंड से होगा।

योग और साइक्लिंग का अनोखा संगम

  • योग सेशन: सुबह 6:30 से 7:00 बजे तक पुलिस अधिकारी, उनके परिजन और आमजन सामूहिक योग करेंगे।
  • साइक्लिंग रैली: सुबह 7:15 बजे से पुलिस लाइन से रेल्वे स्टेशन होते हुए शहीद स्मारक तक निकलेगी। इसमें पुलिसकर्मी, विद्यार्थी, एनसीसी, स्काउट, सीएलजी सदस्य, सुरक्षा सखी और सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि भाग लेंगे।

अभियान का उद्देश्य

जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस कार्यक्रम का मकसद नागरिकों में स्वास्थ्य, अनुशासन और जागरूकता को बढ़ावा देना है। साथ ही पुलिस और आमजन के बीच विश्वास व सहयोग की भावना को मजबूत करना भी इसका मुख्य उद्देश्य है।

जनता से अपील

पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से बड़े स्तर पर सहभागिता की अपील की है ताकि यह अभियान सफल बन सके। यह न केवल स्वास्थ्य लाभ देगा बल्कि पुलिस-जन संबंधों को और मजबूत करेगा।